In Commonwealth Games 2018 Manika Batra wins gold in women's Table Tennis event. She dished out a clinical performance to win the contest 4-0 against Singapore's Mengyu Yu and become the first Indian woman to win gold in the women's singles event at the Commonwealth Games. Watch this video for more details.
भारत की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है। मानिका ने पूरी तरह से एकतरफा रहे फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया। मानिका पूरे मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रही और उन्हें मैच में वापसी करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। हलांकि, मेंगयू यू ने पहले गेम में बढ़त बनाई लेकिन मानिका ने वापसी करते हुए गेम को 11-7 से जीता। दूसरे गेम में भी भारत की स्टार खिलाड़ी को ज्यादा मुश्किलें नहीं आई और अपने बेहतरीन बैकहैंड के दम पर उन्होंने 11-6 से गेम को जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली।